मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

पूंडरी

 भुली बिसरी यादें 

पूंडरी की कुछ यादें हैं 

बहुत बड़ा मकान था । ग्राउंड था आधा एकड़ का। एक बहुत बड़ा हाल था । 300-400 गज पर पूर्व  की तरफ मैन रोड थी उसके दूसरी और बड़ा तैलाब था। शुरू में ही बहुत बड़ी ड्यौढ़ी थी।

पूंडरी से पिताजी का सिरसा तबादला हो गया 1956 में। मॉडल स्कूल में  दाखिला लिया पहली जमात में और दुसरी में हुआ तो सिरसा से रोहतक का तबादला हो गया।

सिरसा में डाक खाने वाली गली में किराए के मकान में रहते थे । बिमला बहिन, सन्तोष बहिन, निर्मला बहिन । कमला बहिनजी और शकुंतला बहिन जी की शादी हो चुकी थी। 

डाक खाने में कार्यरत कर्म चारी का लड़का था राधे श्याम उससे मेरी दोस्ती थी। डाक खाने के पूर्व की ओर एक बहुत बड़ा ग्राउंड था और उसके दूसरी तरफ जेल थी। सरदार प्रीतम सिंह बेलदार थे जो घर भी कई बार आते थे। तहसीलदार थे चौधरी बदलू राम उनके परिवार से भी मिलना जुलना था। घर के पश्चिम की तरफ मेन रोड थी जिसे डबवाली रोड कहा जाता था। 

    सिरसा से रोहतक एक ट्रक में समान लादकर रोहतक पहुंचे। सरदार प्रीतम सिंह बेलदार हमारे साथ आये थे। बदलू राम जी का लड़का भी बहुत बार घर आता था। 

तीनों बहने गर्ल्स स्कूल में पढ़ने जाती थी। 

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

Family नया बास

 Family

माता जी हँसकौर इनके पिता जी
मौसी छनकौर
मौसी ज्ञानकौर इनके पिता जी
मामा -जोधसिंह -इनके पिता जी
--मुखत्यारा, भरत सिंह, किताबो, ब्रह्मो
मामा -बजे सिंह मूर्ति कौसल्या
मामा बलबीर सिंह मोहिंदर
मामा करतार सिंह --
मामा दिलबाग सिंह यशपाल, राजेश
मामा प्रताप सिंह .रविंदर
जरा पूरा करके भेजना परिवार का परिचय यशपाल जी।
पिताजी चौधरी जागे राम
चाचा ओमप्रकाश--- प्रेम , सतबीर, रामबीर
चाचा सुरजे--महिंदर
चाचा दिवाना कृष्ण
चाचा चन्दर  सुरेश, धर्मबीर
NAYA BAS

जोध सिंह के पिता जीयाराम
जोध सिंह के बच्चे किताब कौर, भरम कौर, फूलवती, मुख्त्यार सिंह
सौतेली माँ - भरत सिंह, सार्तो
भारत सिंह के बच्चे जय सिंह, सोमबीर, सुरेंद्र, बाला देवी, दर्शना
मुख्त्यार सिंह के बच्चे जगबीर, सुरेश, राकेश, सरोज, सीमा
जय सिंह के बच्चे रिंकू, रीनू
सोमबीर के बच्चे रवि, अंजलि, मनीषा
जगबीर के बच्चे शादिकांत, हीना
सुरेश के बच्चे साजन, शिवानी
रिंकू के बच्चे लक्ष्य, नैतिक
नीरज के बच्चे कृतिका, नवजात शिशु
******
हंसकौर, छणकौर, रत्न के पिता देशराम
ज्ञानकौर, बाजे सिंह, बलबीर सिंह, करतार सिंह, दिलबाग सिंह, प्रताप सिंह के पिता कनियालाल
राममूर्ति देवी, बिमला, निर्मला, कौशल्या, बबली के पिता बाजे सिंह
राजेंद्र, महेंद्र, नरेंद्र, संतोष, सुदेश, बबीता के पिता बलबीर सिंह
वीरेंद्र, विनोद, सुनीता के पिता करतार सिंह
यशपाल, राजेश के पिता दिलबाग सिंह
रविंदर, उषा के पिता प्रताप सिंह
राजेंद्र के बच्चे अनुज, सोनिया, अनु
महेंद्र के बच्चे नीरज, नीना
नरेंद्र के बच्चे अरुण, आरजू
बीरेंद्र के बच्चे राहुल, अंशु
यशपाल के बच्चे समीक्षा, कीर्ति, अजय
राजेश के बच्चे शिखा, आकाश
रविंदर के बच्चे नंदिनी, गजेंद्र
माता हँसकौर के पिता जी देशराम
पिता जी के मामा बराही में थे।
उन्होंने ही पिता जी को पढ़ाया
मामा थे जमना
उनके बेटे थे रामफल
रामफल जी के बेटे सोमेश उनके साथ फोटो खिंचवाया। बराही गांव के जोहड़ के फोटो लिए थे।
24 जनवरी को शालू राजू की मैरिज अन्निवेरसरी थी।