Family
माता जी हँसकौर इनके पिता जीमौसी छनकौर
मौसी ज्ञानकौर इनके पिता जी
मामा -जोधसिंह -इनके पिता जी
--मुखत्यारा, भरत सिंह, किताबो, ब्रह्मो
मामा -बजे सिंह मूर्ति कौसल्या
मामा बलबीर सिंह मोहिंदर
मामा करतार सिंह --
मामा दिलबाग सिंह यशपाल, राजेश
मामा प्रताप सिंह .रविंदर
जरा पूरा करके भेजना परिवार का परिचय यशपाल जी।
पिताजी चौधरी जागे राम
चाचा ओमप्रकाश--- प्रेम , सतबीर, रामबीर
चाचा सुरजे--महिंदर
चाचा दिवाना कृष्ण
चाचा चन्दर सुरेश, धर्मबीर
NAYA BAS
जोध सिंह के पिता जीयाराम
जोध सिंह के बच्चे किताब कौर, भरम कौर, फूलवती, मुख्त्यार सिंह
सौतेली माँ - भरत सिंह, सार्तो
भारत सिंह के बच्चे जय सिंह, सोमबीर, सुरेंद्र, बाला देवी, दर्शना
मुख्त्यार सिंह के बच्चे जगबीर, सुरेश, राकेश, सरोज, सीमा
जय सिंह के बच्चे रिंकू, रीनू
सोमबीर के बच्चे रवि, अंजलि, मनीषा
जगबीर के बच्चे शादिकांत, हीना
सुरेश के बच्चे साजन, शिवानी
रिंकू के बच्चे लक्ष्य, नैतिक
नीरज के बच्चे कृतिका, नवजात शिशु
******
हंसकौर, छणकौर, रत्न के पिता देशराम
ज्ञानकौर, बाजे सिंह, बलबीर सिंह, करतार सिंह, दिलबाग सिंह, प्रताप सिंह के पिता कनियालाल
राममूर्ति देवी, बिमला, निर्मला, कौशल्या, बबली के पिता बाजे सिंह
राजेंद्र, महेंद्र, नरेंद्र, संतोष, सुदेश, बबीता के पिता बलबीर सिंह
वीरेंद्र, विनोद, सुनीता के पिता करतार सिंह
यशपाल, राजेश के पिता दिलबाग सिंह
रविंदर, उषा के पिता प्रताप सिंह
राजेंद्र के बच्चे अनुज, सोनिया, अनु
महेंद्र के बच्चे नीरज, नीना
नरेंद्र के बच्चे अरुण, आरजू
बीरेंद्र के बच्चे राहुल, अंशु
यशपाल के बच्चे समीक्षा, कीर्ति, अजय
राजेश के बच्चे शिखा, आकाश
रविंदर के बच्चे नंदिनी, गजेंद्र
माता हँसकौर के पिता जी देशराम
पिता जी के मामा बराही में थे।
उन्होंने ही पिता जी को पढ़ाया
मामा थे जमना
उनके बेटे थे रामफल
रामफल जी के बेटे सोमेश उनके साथ फोटो खिंचवाया। बराही गांव के जोहड़ के फोटो लिए थे।
24 जनवरी को शालू राजू की मैरिज अन्निवेरसरी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें