शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

हमें क्या पता था

हमें क्या पता था खेल रहे जज्बात के साथ
मजाक किया देखो तो हमारी औकात के साथ
उनका सिस्टम ही ऐसा हमें मालूम न था यारो 
कुर्बान  हुए हम तो बस उनकी बात के साथ 
हर रिश्ता यहाँ टिका है पैसे क़ि नीव पर यारो 
बदलते देखा इसको हमने कुछ  रात के साथ 
पैसे ने छीन ली है हम सब की मानवता यारो 
देखे है लोग बह जाते हमने  हालत के साथ 
प्यार पर वासना हावी होती जा रही है  यारो  
साथी बदल जाते हैं कुछ  मुलाकात के साथ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें