देश में आधुनिक मुफ्त और वैज्ञानिक शिक्षा पर हमले किए जा रहे
सांप्रदायिक ताकतों द्वारा शिक्षा में भगवाकरण के पाठ ये धका रहे
तार्किक और वैज्ञानिक सोच का विकास बाधित किया जा रहा देखो
पिछले कई सालों से बिन बात स्कूलों पर ताले ये पूछो क्यों लटका रहे
निजी विद्यालयों को बढ़ावा पूरे देश में आज देता है दिखाई भाई
खास लोगों को इनमें करके आज भरती शिक्षा पे खास रंग चढ़ा रहे
संविधान में सबको शिक्षा मुफ्त मिले यह पैगाम दिया बताते देखो
जान पूछ के संविधान की चालाकी से धज्जियां आज क्यों उड़ा रहे
पाठशालाओं की बंदी की मुहिम तुरंत ही बंद करवाई जाए देखो
सभी स्कूलों में समस्त विषयों के निपुण शिक्षकों की नियुक्तियां चाह रहे
विश्वविद्यालय परिसरों को भगवाकरण की मुहिम से बचाना होगा
शिक्षा के निजीकरण की मुहिम को तुरंत रोको मांग रणबीर हम उठा रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें